



Tp न्यूज। बीकानेर में कोरोना और मारक होता जा रहा है। आज तीन जनों की मौत कोरोना से हुई। इनमे करणी नगर निवासी 62 वर्षीय पुरुष, के अलावा नत्थूसर गेट निवासी 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। उन्हें 6 सितंबर को सारी वार्ड में भर्ती करवाया गया था। तीसरी मौत चुरू के राजगढ़ निवासी 35वर्षीय युवक की हुई। उन्हें 2 सितंबर को चुरू के सरकारी अस्पताल से बीकानेर रैफर किया गया था।





