ताजा खबरे
IMG 20201223 WA0247 बीकानेर में गुरुवार को मास्क बैंक का होगा उद्घाटन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर, 23 दिसम्बर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत जूनागढ़ के सामने हाट बाजार में ‘मास्क बैंक’ स्थापित किया गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार सायं 4 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।
अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी एवं अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि ‘मास्क बैंक’ के माध्यम से आमजन मास्क प्राप्त कर सकेंगे तथा संस्थाएं अथवा आमजन चाहें तो वहां मास्क जमा भी करवा सकेंगे। नगर निगम आयुक्त इस व्यवस्था के प्रभारी होंगे। आगामी आदेशों तक कार्यालय समय के दौरान यह बैंक कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में पहली बार यह नवाचार किया गया है। मास्क बैंक में विभिन्न संस्थाओं द्वारा मास्क उपलब्ध करवाने की सहमति दी गई है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
महिला संगठन करेंगे समझाइश
अभियान के चौथे चरण के तहत गुरुवार को ही महिला संगठनों द्वारा शहर के आठ स्थानों पर आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए जागरुक किया जाएगा तथा मास्क वितरित भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला संगठनों द्वारा यह कार्यक्रम कोटगेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, गंगाशहर, मोहता चौक और कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को समूची व्यवस्था के लिए प्रभारी बनाया गया है। उपनिदेशक ने प्रत्येक स्थान के लिए विभागीय समन्वयक नियुक्त किया है। वहीं प्रशासन द्वारा भी इन स्थानों पर समन्वयक लगाए गए है।


Share This News