ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
15 55 07 233 कोरोना : विवाह अनुमति के लिए उमड़ी भीड़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। कोरोना महामारी में विवाह अनुमति के लिए लोग उमड़ पड़े।सोमवार को जिला मुख्यालय कार्यालय के बाहर विवाह की अनुमति के लिए लगी भीड़ ने सरकारी एडवाइजरी की धज्जियां उड़ा दी। ऐसे हालातों में कोरोना पर रोकथाम के बजाय संक्रमण का खतरा बढऩे लगा है। 25 नवम्बर को देवउठनी एकादशी के अवसर पर विवाह के शुभ मुहूर्त पर अनेकों शादियों होगी। इन शादियों को लेकर अनुमति के लिए आज उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के आगे शादियों की स्वीकृति लेने वालों की भीड़ देखने को मिली। उप जिला मजिस्ट्रेट के सामने ही भीड़ इतनी अधिक थी।


Share This News