ताजा खबरे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देश
IMG 20210920 005005 2 कोरोना की सुनामी: फ्रांस और अमेरिका में सारे रिकॉर्ड टूटे Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अमेरिका महाद्वीपीय क्षेत्र में नए मामले 39 प्रतिशत बढ़कर करीब 14.8 लाख हो गए। केवल अमेरिका में 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11.8 लाख से अधिक मामले मिले। अमेरिकी रोक नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के रिकार्ड किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 4,41,278 नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसंबर को सबसे ज्यादा 2.90 लाख केस पाए गए थे। वहीं समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 258,312 मामले सामने आ रहे हैं।

तबाह हो सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था

डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन को एक बार फिर बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि इससे वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था तबाह हो सकती है। उसके मुताबिक ओमिक्रोन से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है। तेज प्रसार के मामले में इसने डेल्टा समेत पहले के सभी वैरिएंट को पीछ छोड़ दिया है। दो से तीन दिन में इसके मामले दोगुना हो रहे हैं। हालांकि, अभी भी विश्व में डेल्टा वैरिएंट ही महामारी का प्रमुख कारक बना हुआ है। हालांकि, इससे अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम है, लेकिन अधिक मामले आने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर भार बढ़ेगा।

फ्रांस में भी टूटा नए मामलों का रिकार्ड, 2.08 लाख केस मिले

फ्रांस में भी कोरोना के रिकार्ड 2.08 लाख नए मामले सामने आए हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से फ्रांस में एक दिन में इतने ज्यादा मामले कभी नहीं मिले थे। इससे पहले मंगलवार को ही फ्रांस में सर्वाधिक 1.80 लाख मामले सामने आए थे।

आस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन का विस्फोट

आस्ट्रेलिया में ओमिक्रोन वैरिएंट का विस्फोट देखने को मिल रहा है। पूरे आस्ट्रेलिया में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री स्काट मारीसन को कैबिनेट की आपात बैठक बुलानी पड़ी है। सिडनी और न्यू साउथ वेल्स में सबसे ज्यादा 11,000 से अधिक केस मिले हैं। एक दिन पहले यहां छह हजार मामले पाए गए थे। विक्टोरिया में भी मंगलवार के एक हजार की तुलना में बुधवार को करीब चार हजार नए केस मिले। क्वींसलैंड समेत दूसरे क्षेत्रों में और राज्यों में भी मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

अभी एशिया सुरक्षित

अमेरिका और यूरोप में जहां ओमिक्रोन से हालात खराब हो रहे हैं, वहीं एशिया का अधिकांश भाग इसे अभी तक दूर रखने में कामयाब रहा है। हालांकि, दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र एशिया में इसके मामलों में वृद्धि अपरिहार्य तौर पर देखने को मिल सकती है।विदेशों से आने वालों के लिए आइसोलेशन के सख्त नियम और बड़े पैमाने पर मास्क लगाने को अनिवार्य करने जैसे नियमों ने ओमिक्रोन के प्रसार को धीमा रखने में मदद की है। जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड ने हाल के हफ्तों में प्रवेश और पृथक-वास प्रतिबंधों को फिर से प्रभावी बना दिया जबकि बीत दिनों ही इनमें राहत दी गई थी।

अगले साल खत्म हो सकता है महामारी का संकट

डेल्टा और ओमिक्रोन के चलते कोरोना महामारी को लेकर बढ़ती दहशत के बीच एक राहत देने वाली खबर भी आई है। डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन मामलों के विशेषज्ञ माइक रेयान ने कहा है कि विश्व को अगले साल कोरोना महामारी के गंभीर संकट से मुक्ति मिल सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस अब जाने वाला नहीं है। ओमिक्रोन की गंभीरता को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक यह वैरिएंट बुजुर्ग लोगों तक नहीं फैलता तब इसकी गंभीरता के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।


Share This News