Thar पोस्ट। कोरोना से दुनिया अभी तक उभर नही पाई है। ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 को लेकर अलग-अलग तरह की आशंकाएं और अटकलें लगने लगी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट BA.2 मूल वेरिएंट (BA.1 Sub-Variant) से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। इस सब-वेरिएंट के डेल्टा से भी खतरनाक होने की आशंका जताई जा चुकी है। हालांकि, भारत के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और नेशनल आईएमए कोविड टास्क फोर्स (National IMA COVID Task Force) के को-चेयरमैन डॉ राजीव जयदेवन ने सुकून देने वाली बात कही है। उनका कहना है कि BA.2 सब-वेरिएंट से एक और लहर आने की आशंका नहीं है। इतना ही नहीं, जो लोग पहले ही BA.1 सब-वेरिएंट के संपर्क में आ चुके हैं, उन्हें भी शायद दोबारा इसका इन्फेक्शन न हो।