Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने फिर रिपोर्ट जारी की है। वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना की वर्तमान लहर अंतिम नहीं है। कोरोना का नया वैरियंट कब तक आएगा? इस पर डब्लूएचओ तथा वायरस एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैरियंट्स कभी भी आ जाते हैं पर अगला वैरियंट आने में अभी वक्त लगेगा। डॉक्टर मारिया वान करखोफ ने बताया कि ओमिक्रॉन आखिरी चिंता पैदा करने वाला वैरियंट नहीं था, UN हेल्थ एजेंसी इसके चार अलग वर्जन्स को ट्रैक कर रही है। कोरोना ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है। हर बार इसकी लहर कमजोर होते ही लोगों में इस महामारी के खत्म होने की उम्मीद जागती है, तब तक नया वैरियंट आ जाता है। डॉक्टर मारिया ने अगले कोविड वैरियंट के बारे में बताया, हमको इस वायरस के बारे में काफी कुछ पता है लेकिन हम सबकुछ नहीं जानते। और सच कहूं तो ये वैरिंयट्स वाइल्ड कार्ड्स की तरह हैं। इसलिए यह वायरस जैसे-जैसे बदल रहा है और म्यूटेट हो रहा है हम इसे ट्रैक करते जा रहे हैं।
डॉक्टर मारिया ने बताया, ओमिक्रॉन लेटेस्ट वैरियंट ऑफ कंसर्न है। यह आखिरी नहीं होगा। उम्मीद करते हैं कि अगला वैरियंट आने में थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि अब जो वैरियंट्स आएंगे उनके फैलने की स्पीड काफी तेज होगी। इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि हम न सिर्फ वैक्सिनेशन तेज करें बल्कि इसके फैलने को भी कम करें।