ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
IMG 20220131 225649 6 कोरोना: 3 करोड़ लोग लॉक डाउन में कैद? चौथी लहर भी आएगी ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। कोरोना की चौथी लहर आएगी, ऐसा वैज्ञानिकों का कहना है। क्योंकि इन दिनों एक नया वैरिएंट विकसित हुआ है। कोरोना संक्रमण एक बार फिर चीन को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि देश में इस साल अब तक 2021 में दर्ज किए गए मामलों से भी ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने चेताया कि ओमिक्रॉन-डेल्टा से मिलकर अब नया वैरिएंट आ सकता है जो विश्व में चौथी लहर के लिए जिम्मेदार होगा।चीन में एक दिन में 1,337 नए घरेलू मामले दर्ज हुए हैं। जबकि रॉयटर्स की गणना के मुताबिक, गत वर्ष 2021 में पूरे साल में चीन के भीतर 8,378 मामले दर्ज हुए थे जो इस साल अब तक 9,000 से ज्यादा हो गए हैं। बीते एक सप्ताह में बीजिंग, शंघाई समेत ग्वांगडोंग, जिआंग्सु, शेडोंग और झेजियांग प्रांतों में कोविड के नए मामले सामने आए हैं। नोमुरा ने एक नोट में कहा कि इससे चीनी अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है, क्योंकि मौजूदा हालात में कई जगह 3 करोड़ से ज्यादा आबादी लॉकडाउन में कैद है। 

डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक मारिया वान करखोव ने ट्वीट किया है कि दुनिया में ओमिक्रॉन और डेल्टा के मिश्रण से नया वैरिएंट विकसित हो रहा है जो चौथी लहर ला सकता है। मारिया ने वायरोलॉजिस्ट का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा हम इसे ट्रैक कर रहे हैं और बातचीत जारी रखे हैं।

24 घंटों में कई प्रांत कोरोना की चपेट में
एनएचसी ने बताया कि आयोग ने बताया कि स्थानीय संक्रमण के जो नए मामले आए हैं उनमें 1,412 मरीज जिलीन प्रांत के हैं। यहां 90 लाख की आबादी लॉकडाउन में कैद है। प्रशासन ने चांगचुन के अलावा हाल में शांडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया है जिसकी आबादी करीब पांच लाख है। आयोग ने बताया कि जिलीन के अलावा शांडोंग में 175, ग्वांडोंग में 62, शांक्सी में 39, हेबेई में 33, जियांग्सू में 23, तियानजिन में 17 और बीजिंग में 20 नए मामले आए हैं। कोविड-19 के तेजी से पुनरुत्थान के बीच शीर्ष चीनी संक्रामक रोग विशेषज्ञ झांग वेनहोंग ने कहा कि यह वक्त चीन के लिए सपाट झूठ बोलने का नहीं है। हमें शून्य-कोविड नीति पर बहस करने के बजाय पूर्ण और टिकाऊ महामारी रणनीतियों को तुरंत लागू करना चाहिए। वेनहोंग ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म सिना वीबो पर एक पोस्ट में यह टिप्पणी करते हुए कहा, 2020 में कोरोना महामारी के बाद से यह चीन के लिए सबसे कठिन अवधि है। उन्होंने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से बात करते हुए कहा, यह वक्त तुरंत कार्रवाई करने का है अन्यथा हालात बेकाबू हो सकते हैं।

स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त
स्वायत्त क्षेत्र की नेता कैरी लाम ने सोमवार को कहा कि ताजा आंकड़ों को देखें तो शहर की स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो रही है। लेकिन हम महामारी शुरू होने के बाद से सबसे सख्त उपाय कर रहे हैं। यहां दो लोगों के एकत्रित होने तक पर प्रतिबंध है। स्कूल और कई संस्थान तथा सार्वजनिक स्थल बंद हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने हांगकांग में एक दिन के भीतर 249 मौतों और 26,908 मामलों की सूचना दी है। पिछले तीन हफ्तों में शहर में सात लाख से ज्यादा संक्रमित और 4,200 मौतों की सूचना  है।


Share This News