Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना के चलते विश्व मे हालात तेज़ी से बदल रहे हैं। भारत में भी ग्राफ बढ़ रहा है। इस बीच COVID विशेषज्ञ समिति (केरल) के सदस्य डॉ. टीएस अनीश ने कहा कि कोरोना के नए मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 तक पहुंचने के आसार हैं। उन्होंने कहा है कि दुनिया में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 2-3 सप्ताह में 1000 तक पहुंचने जा रही है और शायद 2 महीनों में ये 10 लाख हो जाए। भारत में एक बड़ा और भयंकर संक्रमण दिखने में एक महीने से अधिक का समय नहीं है। हमें इसे रोकने की जरूरत है। दूसरी और विश्व के अनेक देश चिंतित है। ताज़ा आकंड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27.88 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 53.9 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8.88 अरब से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शनिवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 278,865,910, मरने वालों की संख्या 5,392,020 और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 8,888,931,499 हो गई है।