Thar पोस्ट, न्यूज़। भारत के अनेक राज्यों में संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। यूरोप और एशिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर ने तबाही मचा रखी है। जानकारों के अनुसार इस बार कोरोना अपने कई वेरिएंट्स के साथ तेजी से प्रसारित हो रहा है। एक साथ कई वेरिएंट के कॉम्बिनेशन है। यही वजह है कि चीन, यूके और साउथ कोरिया में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना की दूसरी लहर में घातक बनकर उभरा डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) बेशक शांत हो गया है लेकिन पिछले कुछ महीनों में कोरोना के कई घातक वेरिएंट देखने को मिले। इनमें एक है ओमीक्रोन (Omicron), जो कोरोना की तीसरी लहर का प्रमुख कारण बना। बेशक यह गंभीर नहीं था लेकिन इसे सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट माना गया था।जिन देशों में कोरोना की चौथी लहर में आई है, वहां बीए.2 को सीधे रूप से चौथी लहर का कारण माना जा रहा है। मामला यहीं शांत नहीं होता है। पिछले महीनों में बीए.2 के अलावा कोरोना के कई वेरिएंट्स मिले हैं, जो काफी घातक और तेजी से प्रसारित होने वाले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा कि यह वेरिएंट्स चौथी लहर का कारण बन सकते हैं।