![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट, जयपुर। ब्लैक फंगस अब नई परेशानी बन गया है। कोरोना ट्रीटमेंट लेकर इन मरीजों नेसंक्रमण को खत्म कर लिया,लेकिन इस दरमियान स्टेरॉयड के उपयोग से उनकी आंखों की रोशनी खत्म हो रही है, राजधानी जयपुर के बड़े अस्पतालों में सामने आ रहे म्यूकोरमाइकोसिस ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे है। पिछले 15 दिन में 50 सेअधिक मरीज ऐसे चिन्हित किए गए है, जिन्हें एक या फिर दोनों आंखों से दिखना बन्द हो गया.इतना ही नहीं, कुछ मरीजों को फंगस दिमाग तक पहुंचे के चलते जिन्दगी से ही हाथ धोना पड़ा है।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)