


Thar पोस्ट, राजस्थान। आमजन द्वारा कोरोना गाइड लाइन की पालना नही होने से प्रदेश में फिर से कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे है। दीपावली के बाद धीरे-धीरे कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है पिछले 24 घंटों में 15 नए मामले सामने आए जिनमें 10 मामले तो अकेले जयपुर में ही आए हैं अब राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या 73 पहुंच गई है। राज्य में शादियों का सीजन ओर अन्य मेलों के कारण भीड़ बढ़ रही है।



