Tp न्यूज़। राजस्थान में जानलेवा कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। तेज़ी से पॉजिटिव बढ़ रहे है। सोमवार को प्रदेश में 602 नए मरीज मिले, जबकि 16 फरवरी को यह आंकड़ा 60 तक लुढ़क गया था। दूसरी लहर की रफ्तार पहली लहर के मुकाबले तीन गुना है। बता दें कि 60 से 600 मरीजों तक पहुंचने में 92 दिन लगे थे और इस बार महज 33 दिन लगे हैं कोरोना से हुई मौतों ने भी पिछले 76 दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश में 5 मौतें हुईं। एक साल पहले 22 मार्च को ही जनता कर्फ्यू लगा था। राज्य के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि, केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि नाइट कर्फ्यू से ज्यादा फायदा नहीं होता। ऐसे में मास्क और दूरी का मंत्र ही ज्यादा कारगर है कोरोना 29 जिलों तक पहुंच गया। चूरू, धौलपुर, जैसलमेर और जालौर में कोई रोगी नहीं मिला। जयपुर में सर्वाधिक 148, कोटा में 79, जोधपुर में 53 रोगी मिले। एक जनवरी 2021 को कुल 2700 मौतें हुई थीं। कोरोना बढ़ रहा है मास्क पहिने, साबुन से हाथ धोएं।