ताजा खबरे
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यास
IMG 20210406 WA0286 रात में ऐसा क्या हुआ की बीकानेर में मच गई खलबली! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार देर रात शहरी क्षेत्र का औचक दौरा किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में खुली दुकानें बंद करवाई और कोरोना एडवाइजरी की शत प्रतिशत अनुपालना की हिदायत दी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया सहित अन्य अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड होते हुए जस्सूसर गेट, चौखुटी पुलिया, हेड पोस्ट ऑफिस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रतिष्ठानों और आमजन को कोरोना एडवाइजरी की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही इन क्षेत्रों में खुली दुकानों को बंद करवाया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी तथा यदि कोई एडवाइजरी का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की। इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, सहायक कलेक्टर बिंदु खत्री, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन रामरतन सौंकरिया सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी साथ रहे।

सीवरेज के गंदे पानी से मिले औधोगिक इकाइयों को निजात : किशनलाल मोहता
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नापासर उद्योग संघ अध्यक्ष किशनलाल मोहता, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया, अशोक मूंधड़ा, रामदेव सारस्वत ने जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश से मुलाकात कर नापासर औद्योगिक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त व जाम हुई शिविर लाइन को ठीक करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को बताया कि नापासर ग्राम की सीवरेज का गंदा पानी नापासर औद्योगिक क्षेत्र में से होकर गुजरता है । वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र के सीवरेज लाइन के चेंबर पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इसके कारण सारा गन्दा पानी नापासर औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों के आगे जमा होने लग गया है । जिसके कारण इकाइयों में आवागमन करना मुश्किल हो गया है व एकत्रित गंदे पानी के आसपास की इकाइयां ज्यादातर फूड से संबंधित है । इकाइयों के आगे गंदा पानी इकट्ठा हो जाने से इकाइयों के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ने लगा है और क्षेत्र में फैली गंदगी के कारण वर्तमान में फैली कोरोना महामारी व अन्य रोगों के पनपने की भारी संभावनाएं बन सकती है और इस गंदगी के आलम के कारण सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की प्रेरणा को भी आघात लग रहा है

खारा उद्योग संघ का टीकाकरण शिविर कल : परविंदर सिंह राठौड़
खारा उद्योग संघ के अध्यक्ष परविंदर सिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से उद्यमियों, व्यापारियों व श्रमिकों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 7 अप्रेल 2021 को खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ परिसर खारा में टीकाकरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है । सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी धीरे धीरे बीकानेर में फिर से अपने पांव पसार रही है और कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन लगवानी बोहोत आवश्यक है ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके ।


Share This News