ताजा खबरे
देश: विदेश की खबर, एक नज़रमंदिरों के पुजारियों का मानदेय 7500 रुपये किया, भोगराग की राशि हुई दोगुनीओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 89 पानी की आपूर्ति और भोजन वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20210514 WA0218 पानी की आपूर्ति और भोजन वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210514 WA0337 पानी की आपूर्ति और भोजन वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Tp न्यूज़। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान की तरफ से गर्मी के समय को देखते हुए आज बीकानेर के वार्ड नंबर 55 में लोगो को पानी की सप्लाई की व्यवस्था की। इस मौके पर संस्था के जिला अध्यक्ष सदाम हुसैन ने बताया कि हमारे वार्ड में काफी दिनों से पानी की समस्या हो रही है इसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है और आगे भी यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा। इस मौके पर संभाग अध्य्क्ष मोहम्मद जब्बार सोलंकी उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम महासचिव डॉ साबिर जी पवार नाजिम भाई मौजूद रहे।

Tp न्यूज़। बीकानेर नगर स्थापना दिवस (आखा तीज) व ईद के अवसर पर एक रुपया रोज सेवा संस्था के द्वारा महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मीयो के लिए अल्पाहार एवम जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया , संस्था संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि पुलिस कर्मियों के सम्मान में शहर के विभिन्न पुलिस नाकों पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को अल्पाहार दिया गया साथ ही संस्था द्वारा चलाई जा रही जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाने की मुहिम भी जारी रही एवम संस्था द्वारा यथासंभव यह प्रयास जारी रखा जाएगा । इस मौके पर सीमा शर्मा , मुमताज शेख , अंजुमन कादरी , शिवांगी भारद्वाज ,गोपाल कालोड, महेंद्र राठौड़ आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे ।


Share This News