Thar पोस्ट। कोरोना का प्रचंड तांडव जारी है। भस्मासुर की तरह कोरोना अनेक जीवन लील चुका है। देश में भय से लोग ग्रस्त है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार 182 केस सामने आए हैं। वहीं कोविड के चलते 3920 लोगों ने दम तोड़ दिया है। नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2 करोड़ 14 लाख 91 हजार 592 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2 लाख 34 हजार 088 से ज्यादा हो गई है। अमेरिका में हुई स्टडी के अनुसार भारत में मई और जून माह में कोरोना पीक पर रहेगा। इस बीच तीसरी लहर की भी चेतावनी है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 28 हजार 141 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात देकर ये जंग जीत ली है।महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर वैसे तो देश के कई राज्यों में अब कोरोना अपने पैर पसार चुका है, लेकिन महाराष्ट्र अब भी कोरोना का कहर जारी है। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है।गुरुवार को कोरोना महामारी के 62 हजार 194 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक बीमारी से 853 रोगियों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि -मास्क पहिने, दो गज़ की दूरी रखें, किसी से हाथ ना मिलाएं, साबुन से हाथ धोएं, घर में प्रवेश करने पर भी साबुन से हाथ धोएं, भोजन में गर्म और ताज़ा पदार्थों, हरी सब्जी, लॉन्ग, नीम्बू आदि का इस्तेमाल करें।