Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना के चलते एक बार फिर से हालात तेज़ी से बदल रहे है। देश एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पाबंदियों की ओर लौट रहा है। करीब सात राज्यों ने नाइट-कर्फ्यू लागू कर दिया है। केवल आवश्यक आवागमन ही जारी होंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक समारोह पर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। जिस तरह से देश में दर्ज हो रहे कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्य में कोरोना के मामले 6 महीने बाद तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के मामले में महानगर सरीखे कई राज्यों में तेजी के साथ हर रोज दर्ज किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर फोकस करें। नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए एक बार फिर से पाबंदियों का दौर देश भर में शुरू हो गया है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू, सार्वजनिक कार्यक्रमों समेत कई अन्य चीजों के लिए नियम लागू कर दिए हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने चिंताओं में इजाफा कर दिया है।
देश में ओमिक्रॉन के 578 से अधिक केस, 116 देशों में फैला
केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले नया संक्रमण तीन गुना तेजी से बढ़ता है। ऐसे में कंटेनमेंट जोन्स तय करने, वैक्सीनेशन बढ़ाने और प्रोटोकॉल के पालन की जरूरत बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 578 केस मिल चुके हैं। अब तक दुनिया भर के 116 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले मिल चुके हैं। खासतौर पर यूके, फ्रांस, इटली, स्पेन, रूस, दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इस वैरिएंट के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि इस पर काबू नही पाया गया तो अन्य देशों की तरह भारत मे भी लॉक डाउन लगेगा।