Thar पोस्ट। कोरोना की तय गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर फोर्टीस अस्पताल पर कार्रवाई हुई है। अस्पताल के संचालक के खिलाफ कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा के मुताबिक कल रात एरिया मजिस्ट्रेट के साथ औचक निरीक्षण पर पहुंची टीम को अस्पताल में लापरवाही मिली। अस्पताल ने बायो वेस्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं कर रखी थी। संक्रमित कचरा बाहर ऐसे ही पड़ा था। वहीं काउंटर पर भीड़ अधिक थी, सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही थी। मरीजों ने मास्क नहीं लगा रखा था। इतना ही नहीं इस अस्पताल में कोरोना मरीजों व सामान्य मरीजों के लिए अलग व्यवस्थाएं नहीं है। ऐसे में अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।