![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Tp न्यूज़। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया सचिव विनोद गोयल बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू एवं प्रकाश ओझा ने कोरोना महामारी के कारण उद्योगों एवं व्यापारियों पर पड़े दुष्प्रभाव के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भिजवा कर वर्तमान हालातों से निपटने के लिए बड़े राहत पैकेज और विशेष रियायत देने की मांग की । पत्र में बताया गया कि सरकारों को जीएसटी एवं रिटर्न की तिथि बढाई जाने, व्यापारियों के लिए विशेष राहत पैकेज की व्यवस्था करने, होटल व एंटरटेनमेंट टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए नई प्रोत्साहन नीति एवं विशेष राहत पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए । साथ ही केंद्र सरकार से कोरोना के दौरान बंद व्यापार एवं उद्योग के बैंक की ईएमआई को आगे बढ़ाने, ब्याज को माफ करने एवं राज्य सरकार द्वारा बिजली के बिलों की ओरिजिनल रीडिंग से भुगतान लेने की मांग की है ।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बीकानेर।।ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । जिस का विषय है “क्या युवा पीढ़ी हो रही परिवार से दूर?”संस्थान की नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की हर किसी मनुष्य के जीवन में परिवार बहुत महत्व रखता हैं ।परिवार से बहुत कुछ सीखते हैं और पहचान मिलती है| बड़ी से बड़ी परेशानी भी छोटी लगती अगर परिवार साथ हो पर कुछ लोगों का मानना है कि आजकल के युवा, परिवार से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत करते हैं| इस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर हमने युवाओं को मंच दिया है अपनी बात कहने का कि क्या ये सच है या नहीं और क्यों?इसमें युवक-युवतियों को दिए गए विषय पर अधिकतम 2 मिनट तक का वीडियो बनाकर भेजना है |
प्रतियोगिता दो वर्ग में विभाजित की गई है। जिसमें प्रथम वर्ग में 16 से 20 वर्ष आयु के युवक- युवतियाँ व द्वितीय वर्ग मे 21 में 25 वर्ष आयु के युवक-युवतियाँ भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि 15 मई हैं प्रतियोगिता मे रजिस्ट्रेशन पूर्णतया नि:शुल्क ।संस्थान के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सौरभ बंसल ने बताया कि प्रत्येक वर्ग से तीन विजेताओं का चयन किया जाएगा|
संस्थान के डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर सचिन जैन ने कहा कि सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा|प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर की गयी ऑनलाइन चर्चा मे संस्थान के सभी सदस्यों रमेश सियोता, सुधा आचार्य, गुलाब सोनी,हसन खान, सुभाष विश्नोई, सुरेंद्र जोशी, कमल शर्मा, आदि उपस्तिथ रहें प्रतियोगिता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए 8946940980 पर संपर्क करें।