ताजा खबरे
क्रिकेट सट्टा : मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस की दबिश, एक बुकी गिरफ्तारपाकिस्तान के लिए जासूसी, ज्योति मल्होत्रा के बारे में गहन पड़ताल जारीबीकानेर : पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबितगर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधापर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूम
IMG 20220215 WA0173 कोरोना की इवनिंग रिपोर्ट जारी * श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना के रोगियों का मिलना जारी है। बीकानेर में आज शाम cmho की जारी रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव आये। कोरोना लगातार घट रहा है।

Thar पोस्ट बीकानेर । गोचर , ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का शरह नथानियान गोचर भूमि में चल रहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की मंगलवार को समापन हुआ । वही बुधवार से धरना स्थल पर श्रीमद् भागवत गीता सार व गौ कथा का वाचन बालसंत श्री छैल बिहारी जी महाराज द्वारा किया जायेगा ।जिसमे भव्य कलश “यात्रा राम गणेश मन्दिर से कलश यात्रा” दोपहर 12:15 बजे निकाली जायेगी – कथा का समय नित्य प्रतिदिन 1:00 से 3:00 रहेगा ।

भाटी का अनिश्चिकालीन धरने पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आम व खास लोगों का आना व समर्थन देने का सिलसिला निर्बाध रूप से जारी हैं । भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि भागवत कथा वाले के समापन वाले दिन कौशल्या विनोद मोदी दम्पति ने मुख्य यजमान का दायित्व निभाते हुए श्रीमद् भागवत का पूजन करवाया । आज कथा में बालसंत श्री छैल बिहारी जी महाराज ने कथा में परिक्षित मौक्ष , सुखदेव मुनि का विदा होना , यदुवंश का नाश होना व 24 प्रकार के गुरूओं की विस्तृत व्याख्या की । बालसंत ने कहा गुरु वह धुरी है जिसके चारों और शिष्य का संस्कारित जीवन केन्द्रित है । कथा के बाद पूर्णाहुति हवन किया गया इसके बाद गोचर धाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जो गोचर धाम से गणेश मंदिर तक गयी ।

कथा संयोजक मनु जी महाराज ने बताया कि कथा सेवा प्रभार हेतु प्रतापसिंह राठौड़ , रामकिशन आचार्य , देवकिशन चांडक , अंशुमानसिंह भाटी , शेखर भाटी , ओमप्रकाश कुलरिया , सुनील बांठिया , भूरमल सोनी , कमलकिशोर पारीक , नितेश वासुदेव , मालचन्द जोशी , कुणाल पारीक , रवि सारस्वत आदि सेवा में लगे रहें ।धरना स्थल पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि इस धरने से आम जन में गाय व गोचर के प्रति जागृति आयी है । अब जब यह जागृति आयी है तो गोचर पर सरकारों की बदनियति को समाज बर्दाश्त नहीं करेगा ।

इस अवसर चांडक ने कहा कि मंत्री तो बनते हैं बनते रहेंगे लेकिन प्रभु साधु-संतों और गो भक्तों के आशीर्वाद से देवी सिंह भाटी जो गोचर बचाने का काम कर रहे हैं ना कोई कर सकता और ना ही कोई कर सकेगा ।धरना स्थल पर आने वालों में मुख्य रूप से रामसिंह भाटी गुड़ा पूर्व सरपंच , भोमराज गाट जिलाध्यक्ष जाट महासभा बीकानेर , बालकिशन थानवी पूर्व सरपंच बरसलपुर , मदनसिंह शेखावत , डॉ . मोहनसिंह सीकर , धीरेन्द्रपाल सिंह भाटी हाडलां , लक्ष्मणसिंह नोखड़ा ,पृथ्वीसिंह सरपंच,दिलीपसिंह सीकर सूरजाराम सरपंच नाल बड़ी,किशोरसिंह शेखावत पूर्व अध्यक्ष बार एशोसिएशन, विजयपाल सिंह शेखावत पूर्व सचिव,बार एसोशिएशन, एडवोकेट देवेंद्र सिंह राठौड़ आदि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से गौ प्रेमियों का दिन भर आना जाना जारी रहा ।


Share This News