Thar पोस्ट, राजस्थान, बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए सोमवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि सोमवार को प्रातः 7 बजे से पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मन्दिर रोड़, चूनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चौक, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, रेगरों का मौहल्ला, कृषि मण्डी, रोडवेज बस स्टैंड, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर) आदि क्षेत्रों में 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कोरोना की रिपोर्ट
कुल सेम्पल- 796
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 1
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 01
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट