![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_221011-scaled.jpg?fit=2560%2C2219&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट। बीकानेर में पुलिस और सख्त हो गई है। छूट के वक्त यदि आप वांछित कागजात के साथ वाहन पर निकल रहे हैं तो ठीक वरना गैर अनुमत कार्यों के लिए अथवा दूध लेने साग सब्जी लेने परचूनी सामान लेने आदि सामान्य कामों के लिए वाहन का प्रयोग करेंगे तो जुर्माना लगेगा। चालान कटेगा। बुधवार को सुबह सुबह से ही पुलिस ने गैर अनुमत कार्य अथवा सामान्य कामों के लिए वाहन पर छूट के समय बाहर निकले लोगों के चालान काटे ।