


Thar पोस्ट। बीकानेर में कोरोना का असर कम हो रहा है । आज शाम को cmho द्वारा जारी रिपोर्ट में 57 पॉजिटिव आये। दूसरी रिपोर्ट में 5 नए रोगी आए है। सुबह 52 थे इस प्रकार शुक्रवार को कुल 57 रोगी आए है। राहत की बात यह है कि प्रतिदिन नए रोगियों की तुलना में काफी अधिक रोगी रिकवर हो रहे है।कोरोना के प्रति अब और सावधानी रखने की आवश्यकता है।



