![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_221011-scaled.jpg?fit=2560%2C2219&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोरोना का कोहराम नहीं थम रहा। बुधवार सुबह कस्बे के आड़सर बास निवासी कलाणी परिवार में कोरोना ने ऐसा जख्म दिया कि एक ही घर से दो जिंदगियां गई। जहां देवर और भाभी दोनों को कोरोना ने लील लिया है। आड़सर बास में 38 वर्षीय युवक एवं 42 वर्षीया महिला का निधन कोरोना के कारण हो गया है। इन दोनों की जांच में महिला तो पहले संक्रमित आई थी लेकिन युवक संक्रमित नहीं पाया गया था। गत 30 अप्रैल को महिला की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें बीकानेर ले जाया गया जहां उनका सीटी स्कोर 24 आया। उन्हें बीकानेर ले जाने के बाद युवक की भी तबीयत बिगड़ी एवं 4 मई को बीकानेर ले जा कर उनकी जांच भी करवाई गई तो उनका भी सीटी स्कोर 22 आया। ऐसे में दोनो जनों को बीकानेर में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु मंगलवार रात को हो गई। उनके शव श्रीडूंगरगढ़ लाए गए है एवं कोरोना प्रोटोकाल के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अब निजी चिकित्सालय में हुई मृत्यु के कारण भले ही उनकी मौत सरकारी आंकड़ो में कोरोना के कारण ना हो लेकिन पीपीई कीट में अंतिम संस्कार होना, सीटी स्कोर एवं ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु होने के ये लक्षण कोरोना से मृत्यु होने का संदेश दे रहे है।