ताजा खबरे
माणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा आज, 10 में से 3 आवेदन खारिज
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 15 सीएम गहलोत के जन्मदिन पर शुरू होगा 'निशुल्क टीकाकरण वित्तीय सहयोग अभियान' Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

ऑनलाइन संगोष्ठी से जुड़ेंगें मंत्री डॉ. कल्ला, श्री भाटी और डॉ. गर्ग

Thar पोस्ट, बीकानेर। मुख्यमंत्री तथा राजीव गांधी स्टडी सर्किल (आरजीएससी) के चैयरमेन श्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर आरजीएससी द्वारा सोमवार को दोपहर 1.30 बजे ऑनलाइन संगोष्ठी सिसको वेबेक्स पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि इस दौरान 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण के लिए ‘वित्तीय सहयोग संकल्प अभियान’ का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री श्री भँवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी भागीदारी निभाएंगे। अध्यक्षता आरजीएससी के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. सतीश कुमार करेंगे। स्वागताध्यक्ष के रूप में राज्य समन्वयक डॉ. बनय सिंह अपनी बात रखेंगे। कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने बताया कि अभियान के तहत आमजन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रेरित करते हुए, 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए राशि एकत्रित करते हुए, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई जाएगी, जो इस राशि को वहन नहीं कर सकते हैं। राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सम्भागीय समन्वयक डॉ. एन के व्यास ने बताया कि प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। इसमें किसी प्रकार की कमी ना रहे, इसके लिए संस्था की ओर से भी सतत प्रयास किए जाएंगे। रामपुरिया विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत नारायण जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग भी करे, इसके प्रयास किए जाएंगे।


Share This News