ताजा खबरे
IMG 20220110 191428 7 कोरोना की पहली रिपोर्ट में तिहरा शतक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर जिले को कोरोना ने जकड़ लिया है। कोरोना की पहली रिपोर्ट cmho ने आज सुबह जारी की। इसमे 306 पॉजिटिव आये है। नोखा, देशनोक, डूंगरगढ़, कोलायत, नाल के अलावा पवनपुरी ,जयमलसर, अम्बेडकर सर्किल,मुक्ता प्रसाद, लूणकरणसर, एक्स-रे गली, पीबीएम हॉस्पिटल, बंगला नगर, पटेल नगर, पुलिस कॉलोनी ,करणी नगर, समता नगर, पिंक मॉडल स्कूल के पास, बीछवाल, वेटरनरी हॉस्टल , धोबी धोरा, रथ खाना कॉलोनी, हेड पोस्ट ऑफिस, जय नारायण व्यास कॉलोनी, पुरानी गिनानी हनुमान हत्था, श्रीराम सर सुभाषपुरा, सुदर्शना नगर, नोखा,देशनोक, आपणी हथाई की खबरें पढ़ते रहिए ,नापासर, एसडीएम गंगाशहर, म्यूजियम सर्किल, नोखा रोड, धरणीधर कॉलोनी, शीतला गेट लखोटिया चौक, वृंदावन नगर, विराटनगर, चुंगी चौकी, डीआरएम ऑफिस के सामने, एमएम ग्राउंड के पास, रत्तानि व्यासों का चौक, विश्वकर्मा गेट लाली बाई बगीची के पास, बड़ा बाजार, मोहल्ला चुनघरान,दम्माणी चौक, कमला कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, आचार्य चौक, एमडीवी कॉलोनी,रतन सागर कुआं, सिटी कोतवाली के पास, नत्थूसर बास,मॉर्डन मार्केट सहित इन क्षेत्रों से आये है।जेएनवी कॉलोनी, सादुलगंज सहित विभिन्न इलाकों में पॉजिटिव मिले है। मास्क पहिने औऱ सावधान रहें।


Share This News