Tp न्यूज। बीकानेर में आज संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा व जिला कलेक्टर नमित मेहता ने वैक्सीन लगवा कर अभियान में भरा जोश।
शुक्रवार को 20 बूथों पर नगर निगम व नगर पालिका के 2,025 फ्रंटलाइनर का होगा वैक्सीनेशन
कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण की बीकानेर में दमदार शुरुआत हुई है। गुरुवार को राजस्व विभाग के लक्षित 640 लाभार्थियों के विरुद्ध 447 यानी कि 70% फ्रंटलाइनर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। मेडिकल कॉलेज व पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर सहित सभी उपखंड मुख्यालयों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यानिकि कुल 10 टीकाकरण बूथ पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई। मेडिकल कॉलेज व जिरियाट्रिक सेंटर पर 27 हेल्थ केयर वर्कर को भी वैक्सीन लगाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि दूसरे चरण की दमदार शुरुआत जिरियाट्रिक सेंटर पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता के टीकाकरण से हुई। जिला मुख्यालय, नोखा तथा श्री डूंगरगढ़ में कोविशील्ड जबकि शेष केंद्रों पर भारत बायोटेक आईसीएमआर की स्वदेशी कोवैक्सीन लगाई गई। इस प्रकार कोविशील्ड वैक्सीन की कुल 33 जबकि कोवैक्सीन की 11 वायल उपयोग में ली गई। सबसे सुखद बात यह भी रही कि दूसरे चरण के पहले दिन एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं आए। आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि शुक्रवार को नगर निकायों के 2,025 फ्रंटलाइनर का वैक्सीनेशन किया जाएगा जिसके लिए नगर निगम क्षेत्र में एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तथा नगरपालिका क्षेत्रों में सीएचसी नोखा, श्रीडूंगरगढ़ व देशनोक पर वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं। शनिवार को पुलिस विभाग के 2,526 फ्रंटलाइनर के टीकाकरण की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है।