ताजा खबरे
बीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथ
IMG 20220202 004450 8 कोरोना सिमटा * तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू **रीट लेवल -1 की पहली कट ऑफ सूची जारी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar post, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना सिमट रहा है। आज केवल 01 पॉजिटिव मिला।

Thar पोस्ट। प्रजापिता ब्रह््माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, संभागीय केन्द्र सार्दुल गंज में तीन दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू हुआ। महोत्सव के तहत सोमवार को सुबह आठ बजे रानीसर बास के सेवा केन्द्र में कार्यक्रम हुआ। सार्दुलगंज सेवा केन्द्र में मंगलवार को महाशिवरात्रि का मुख्यपर्व मनाया जाएगा।आजादी के अमृृत महोत्सव के तहत  आयोजित कार्यक्रमों की श्रृृंखला में शिवरात्रि महोत्सव का आगाज संभागीय संचालिका राजयोगिनी .के.कमल ने शिव ध्वजारोहण से किया । उन्होेंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्व आत्माओं के पिता परमात्मा शिव हमें विकारों से आजाद होने का संदेश देेते है। शिवरात्रि के आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हुए कहा कि व्रत व उपवास मनुष्य की प्रवृृतियों को पवित्र बनाता है, तो जागरण जीवन में सदैव सजग रहकर ईश्वर को हर समय याद करने का संदेश देता है। इसलिए मनुष्य को व्रत व जागरण को अपनाकर अपना जीवन स्वयं व विश्व सेवा में लगा देना चाहिए। मन, वचन व कर्म से पवित्र रहना सच्चा व्रत है।  हमें शिवलिंग पर आक-धतूरा अर्थात क्रोध व अहंकर को चढ़ाना है। कार्यक्रम में बच्चों ने आध्यात्मित गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

Thar पोस्ट। REET Level 1 Cut off List: राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल -1 की पहली कटऑफ सूची जारी कर दी है। लंबे समय से उम्मीदवार इस सूची के जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस सूची में कुल 31 हजार उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन उम्मीदवारों को 15500 पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर इस सूची को चेक कर के डाउनलोड कर सकेंगे। राजस्थान शिक्षा विभाग ने ट्विटर पर भी इस बात की जानकारी दी है।

REET Level 1 Cut off List: इसी महीने मिल सकती है नियुक्ति
कटऑफ सूची के जारी होने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उम्मीदवारों को मार्च के आखिर तक ही शिक्षक के पदों पर नियुक्ति दी जा सकती है। बता दें कि REET लेवल-वन के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को शिक्षक ग्रेड थर्ड के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। 

REET Level 1 Cut off List: दोगुने उम्मीदवारों का हुआ चयन
रीट लेवल 1 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी की गई सूची में कुल 31 हजार उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। इनमें से कुल 15 हजार 500 उम्मीदवारों को शिक्षक के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

REET Level 1 Cut off List: सितंबर में हुई थी परीक्षा
रीट 2021 का आयोजन 26 सितंबर, 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में लेवल 1 के 15 हजार 500 और लेवल 2 के 16 हजार 500 यानी कुल 32 हजार शिक्षक के पदों पर सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानी है। हालांकि, परीक्षा में धांधली के कारण सरकार ने रीट लेवल 2 परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा जुलाई महीने में ली जाएगी। 


Share This News