


Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना के रोगी लगातार बढ़ रहे है अभी cmho द्वारा जारी रिपोर्ट में 68 पॉजिटिव आये हैं। आज सुबह 509 पॉजिटिव आये थे। आज कुल 577 पॉजिटिव आये है।सीएमएचओ बीएल मीणा के मुताबिक जेएनवी कॉलोनी, श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर, लिखमादेसर, बिग्गा बास कालू बास तोलियासर आडसर गुसाईसर बड़ा, नोखा, नापासर, लूणकरणसर आईसीआईसीआई बैंक रानी बाजार, त्यागी वाटिका दाऊजी मंदिर आर्मी कैंट, सींथल गंगाशहर आदि क्षेत्रों से है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहिने और साबुन से हाथ साफ करें।



