


Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले को अब कोरोना ने जकड़ लिया है। अभी जारी रिपोर्ट में 187 पॉजिटिव विभिन्न इलाकों से आए हैं। जानकारी में रहे कि सुबह की रिपोर्ट में 306 पॉजिटिव आये थे। अभी cmho डॉ बी एल मीना द्वारा जारी रिपोर्ट में 187 जिले के विभिन्न इलाकों से है। इस तरह आज 493 तक आंकड़ा पहुंच गया है। कोरोना का वैरिएंट चाहे कोई भी हो, लेकिन दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी के साथ सावधान रहें।







