ताजा खबरे
IMG 20220107 105347 2 कोरोना का फिर ब्लास्ट, शाम की रिपोर्ट जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले को अब कोरोना ने जकड़ लिया है। अभी जारी रिपोर्ट में 187 पॉजिटिव विभिन्न इलाकों से आए हैं। जानकारी में रहे कि सुबह की रिपोर्ट में 306 पॉजिटिव आये थे। अभी cmho डॉ बी एल मीना द्वारा जारी रिपोर्ट में 187 जिले के विभिन्न इलाकों से है। इस तरह आज 493 तक आंकड़ा पहुंच गया है। कोरोना का वैरिएंट चाहे कोई भी हो, लेकिन दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी के साथ सावधान रहें।


Share This News