


Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले में कोरोना अब बेकाबू हो रहा है। cmho डॉ बी एल मीना ने आज सुबह रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार 509 पॉजिटिव आये है। कुल 3309 सैंपल लिए गए। कोरोना ने बीकानेर जिले को जकड़ लिया है। नोखा, देशनोक, कोलायत, पुराना शहर के अलावा अन्य सभी कॉलोनियों में पॉजिटिव आ रहे है। मास्क पहिने औऱ सावधान रहें।


