Tp न्यूज। आज राष्ट्रीय अटल सेना की और से आयोजित कार्यक्रम में आने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम मोदी ,पिंकी जोशी अनुसंशा पर कोरोना योद्धा धरम पूनिया, प्रेस के कुमार आहूजा आदि का सम्मान किया गया।
जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया, महा मंत्री महादेव पारीक,जिला मंत्री ललित पारिख, हरीश चावला, भारत भूषण गोड ,संतोष पारीक, राजेन्द्र बडगुजर, ललित पारीक,माहा मंत्री नागर मल ओझा , उपाध्यक्ष जयेश शर्मा उपस्थित थे।