ताजा खबरे
Headlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तार
IMG 20210115 WA0069 कोरोना में ऐसे रहे सोनगरा के अनुभव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सोनगरा ने साझा किए कोविड अस्पताल के अनुभव
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा कोतवाली थाना क्षेत्र में एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान 5 सितम्बर को कोरोना पाॅजिटिव हो गए। डाॅक्टरों ने उन्हें आवश्यक दवाइयां दीं और घर पर ही क्वारेंटाइन कर दिया। इसके बावजूद बुखार नहीं उतरा तो चिकित्सकों की सलाह के अनुसार उन्हें 9 सितम्बर को कोविड अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी, पुत्री तथा सास भी संक्रमित हो गई। उनकी बहत्तर वर्षीय सास शूगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य कई बीमारियों से पीड़ित थी। ऐसे में सभी चिंतित भी थे, लेकिन अच्छी व्यवस्थाओं ने सारी चिंता दूर कर दी। सभी सदस्य 15 सितम्बर तक अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। सोनगरा ने बताया कि डाॅक्टर दिन में दो बार देखने आते। आवश्यकता के अनुसार दवाईयां और इंजेक्शन समय पर लगते। विभागाध्यक्ष और पीबीएम अधीक्षक ने भी इस दौरान नियमित माॅनिटरिंग की। नर्सिंग स्टाफ भी नियमित सहायता करते और बुलाने पर तत्काल रेसपोंस करते। शौचालय सहित पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था अच्छी थी। वार्ड में भी सफाई थी। इतना ही नहीं वहां भर्ती सभी मरीजों के प्रति डाॅक्टरों का व्यवहार सौहार्दपूर्ण रहा। छह दिन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं देखी। इन सभी व्यवस्थाओं के कारण कुछ समय बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई और परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य सहित चारों अब स्वस्थ हैं। उपनिवेशन विभाग में उपायुक्त के पद पर कार्यरत सोनगरा भी एक बार फिर अपना पदभार संभाल चुके हैं और सरकारी दायित्वों का निर्वहन करने लगे हैं।


Share This News