बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव को लेकर न केवल केंद्र बल्कि राज्य सरकार के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और बीकानेर प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। विभाग और प्रशासन द्वारा समय-समय पर व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ऐसे में हम सबको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की जरूरत है। इसको लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक, वॉटसएप्प के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, हेतराम गौड़, मक्खनलाल अग्रवाल, विनोद भोजक, सोनूराज आसूदानी द्वारा समय-समय पर लोगों, दुकानदारों, व्यापारियों, उद्योगपतियों को जागरुक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोनी ने बताया कि कोरोना आपस में संपर्क रखने पर फैलता जा रहा है। इसे देखते हुए व्यक्तिगत दूरी रखने की लोगों से अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपने व्यवहार में परिवर्तन कर कोविड-19 से बचा जा सकता है। सोनी ने यह भी बताया कि नोट गिनते समय या अखबार के पन्ने पलटते समय थूक का प्रयोग बिल्कुल नहीं करें। लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यम सुरक्षित स्त्रोत है। पुरानी आदतों को छोड़कर कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गाइडलाइंस में घर से बाहर भीड़ वाले स्थानों जैसे मार्केट, अस्पताल, दवाई दुकान, डेयरी दुकान या ऐसी ही अन्य जगहों पर कम से कम 6 फीट या 2 गज की शारीरिक दूरी रखने के लिए कहा गया है। कार्यस्थलों पर भी इन नियमों के पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही मास्क के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। मास्क संक्रमण की संभावना या श्वसन संबंधी रोगों की रोकथाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। राठौड़ ने कहा कि कोरोना से बचाव में व्यवहार परिवर्तन बेहद जरूरी है। खांसते-छींकते समय अपनी हथेलियों को मुंह के सामने नहीं लाएं, बातचीत के दौरान लोगों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, अपने शरीर के तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करते रहें।