Tp न्यूज। बीकानेर में आज 279 पॉजिटिव ने हालत पस्त कर दी है। आज डागा चौक, स्वामी मौहल्ला, ब्रह्मपुरी चौक से , साले की होली, बिन्नाणी चौक, किकाणी व्यासों का चौक, उस्तों की बारी, आचार्य के चौक से 3, पारीक चौक से 2, व्यास पार्क, बिस्सों का चौक से 2, मोहता चौक, रघुनाथसर कुंआ, बागड़ी मौहल्ला, नत्थुसर गेट के अंदर,मुरलीधर व्यास कॉलोनी से 22, नत्थुसर बास से 4, जंभेश्वर नगर, बंगलानगर से 2, सर्वोदय बस्ती से 5 , मुक्ता प्रसाद से , अंतोदय नगर से , रामपुरा से , चुंगी चौकी से 2, पूगल रोड़, नगर निगम बीकानेर, इंदिरा कॉलोनी 7, पंवारासर कुंआ, पुरानी गिन्नाणी से 6 , पुलिस लाईन, पावर हाऊस रोड़, पुरानी रोशन घर चौराह से 2,राममंदिरके पास विश्वकर्म गेट के पास से 3, चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, मुकिम बोथरा मौहल्ला, मघाराम कॉलोनी 3, हर्षा का चौक, शीतला गेट, विश्वकर्म गेट कें अदर, लालीबाई बगेची के पास, रत्ताणीव्यासों का चौक से 2, कोठारी अस्पताल के पीछे, जस्सूसर गेट के बाहर से 3, भट्टडों का चौक, बारहगुवाड़ा से 2, नत्थुसर गेट के बाहर, गोलछा का मौहल्ला, पुष्करणा स्टेडियम के पास से , किशोर गृह, कुचीलपुरा, राणीसर बास, पंजाबगिरान मौहल्ला, करणी नगर, धोबीधोरा से 4 , चौतीना कुंआ, माजिसा का बास, एसबीआई बैक के पास, कैलाश पुरी, मार्डन मार्केट से 2, रथखाना कॉलोनी समता नगर से 2, गर्वमेंट प्रेस रोड़, हनुमान हत्था से 4, नगर निगम पीछे, पत्रकार कॉलोनी से 2, जेएनवी से 9, हनुमान नगर, सिविल लाइन, सोफिया स्कूल से 4, सूरजपुरा, सार्दुलगंज से 6, करणीनगर पवन पुरी से 3, गेरसरिया मस्जिद के पास से, सार्दुल कॉलोनी से 2, बंदरा बास से 2 , रानी बाजार से 2 , पवनपुरी से 7 , सर्दुशन नगर से 2, तिलक नगर, खान कॉलोनी, गोस्वामी चौक से 6 आदि इलाकों से आए। बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है आप सावधान रहे।