ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20220804 125654 8 कोरोना का यह वैरिएंट भारत में हो रहा एक्टिव, इसकी चपेट में आ रहे अधिक Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। भारत मे कोरोना ने एक बार फिर अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया हैं। भारत में भी इसे लेकर सरकार अलर्ट हो गई है।विशेषज्ञों ने जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना से हालत बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि इस संक्रमण के भयानक प्रभाव से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरती जाए। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन BF.7 भारत समेत दुनिया कई देशों में पहुंच चुका है। तेजी से फैलने वाले इस वेरिएंट के अब तक देश में 4 मामले समाने आ चुके हैं। ऐसे में जानते हैं इस नए वेरिएंट से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में-ओमिक्रॉन BF.7 से संक्रमित हुए सामान्य तौर पर व्यक्ति में बुखार, गले में खराश, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें दस्त और उल्टी जैसी पेट संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बात करें भारत की तो यहां अब भी कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन XBB के ही ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। BA.2.10.1 और BA.2.75 से मिलकर बना XBB भारत समेत दुनिया के 34 देशों में मौजूद है। भारत में ज्यादातर लोग इसी वेरिएंट की चपेट में आ रहे हैं। ओमिक्रॉन XBB के मुख्य लक्षणों इस प्रकार है- बुखार नाक बहना थकान शरीर में दर्द सिरदर्द गले में खराश सांस लेने में तकलीफकितने बदले कोरोना के लक्षण?बीते एक साल से कोरोना के लक्षणों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसकी मुख्य वजह यह हो सकती है कि पिछले एक साल से दुनियाभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट मुख्य रूप से लोगों को अपनी चपेट में रहा है। डेल्टा के बाद से ही कोरोना के किसी नए वेरिएंट का पता नहीं चला है। ऐसे में बीते एक साल से दुनियाभर में कोरोना के मरीजों में ओमिक्रॉन के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं।


Share This News