Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना या इन दिनों चल रहे वायरल बुखार में सूंघने की शक्ति चली जाती है। कोरोना के शुरुआती (covid symptoms) लक्षणों की बात करें तो सबसे पहला नाम आएगा सूंघने की शक्ति के खत्म होने का। ये एक ऐसा लक्षण था जिसे हर बार और कोरोना के बदलते वेरिएंट्स के साथ महसूस किया गया।आखिरकार क्यों कोरोना में लोगों के सूंघने की शक्ति खत्म हो गई। इस बारे में ड्यूक विश्वविद्यालय (Duke University) के शोधकर्ताओं ने इस बारे में एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि क्यों कोविड में लोगों की सूंघने की शक्ति चली जाती है। इम्यून सेल्स संवेदनशील नाक की परत के अंदर सूजन पैदा करती हैं जो जरूरी संवेदी तंत्रिका कोशिकाओं (sensory nerve cells) को एक तरह से साफ कर रही होती हैं। इस दौरान शोधकर्ताओं ने बायोप्सी करके टी-कोशिकाओं जो कि इम्यून सेल्स होते हैं उनका असर भी देखा है और पाया कि SARS-CoV-2 के कारण नाक से जुड़ी कोशिकाओं में सूजन लगातार बनी रही। जिसकी वजह से सूंघने की शक्ति चली गई।