Thar पोस्ट, बीकानेर। शिक्षा विभाग ने राजस्थान में पहली कक्षा से 8वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। मिड डे मील बच्चों को नहीं मिलेगा। बच्चे घर से ही खाना लेकर स्कूल आएंगे। विभाग ने शनिवार को स्कूल खोलने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीड्योर (SOP) जारी करते हुए इस आशय के आदेश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश दिए हैं कि राज्य में मिड डे मील कोरोना काल में नहीं बनाया जाएगा। बच्चों को अपने घर से ही भोजन लाना होगा। भोजन भी अकेले करना होगा। मिलकर भोजन करने की छूट नहीं होगी। क्लास रूम में बैठकर ही स्टूडेंट्स भोजन करेंगे। क्लास टीचर भी उसी क्लास रूम में बैठकर लंच करेंगे। पानी की बोतल भी स्टूडेंट्स को साथ में लानी होगी। स्कूल में खेलकूद गतिविधियों, सभाओं व उत्सवों पर रोक रहेगी।
क्षमता से आधे स्टूडेंट्स आएंगे
क्लास रूम की क्षमता से आधे स्टूडेंट्स बुलाए जाएंगे। अगर क्लास रूम में 40 स्टूडेंट्स बिठाने की क्षमता है, तो 20 स्टूडेंट्स को ही बिठाया जा सकेगा। स्टूडेंट्स के बीच दाे गज की दूरी होनी जरूरी है। अगर इस निर्देश का पालन नहीं किया गया तो स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
यह हैं निर्देश
स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग करनी होगी।
कैंटीन बंद रहेगी।
सैनिटाइजेशन किया जाएगा।
ऑटो चालक को 14 दिन पहले वैक्सीनेशन कराना होगा।