Thar पोस्ट, जयपुर/बीकानेर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने बीकानेर के स्थापना दिवस आखाबीज और आखातीज पर वीडियो संदेश जारी कर बीकानेर जिले के निवासियों, राज्य और देश-विदेश में बसे बीकाणे के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।डॉ. कल्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमारे बीकाणे की गंगा जमुनी तहजीब, साम्प्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे की पूरी दुनियां में अलग मिसाल है। बीकाणे के लोगों की रगों में आतिथ्य सत्कार एवं पराई पीड़ा को अपनी मानकर मदद के हाथ बढ़ाने की भावना बसी हुई है। वे खुशमिजाजी से जीवन जीने की कला के सच्चे पैरोकार है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोग बिना रूके और बिना थके आपसी मेलजोल और सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना से जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सच्चे मन से प्रयास करते हैं। यहीं हम लोगों की सबसे बड़ी ताकत और प्रेरणा हैं।जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा में हर जाति, मजहब और पंथ के लोगों ने आपसी मेलजोल से सुख-दुःख में एक दूसरे का साथ निभाया हैं। उल्लास और गौरव के क्षण हो या फिर संकट की घड़ियां हमारा बीकाणा अपने संस्कारों और सांझी परम्पराओं के दम पर वक्त के भाल पर अपनी अमिट छाप छोड़ता चला है।
जिला कलक्टर ने दी शुभकामनाएं
कोविड एडवाइजरी की पालना के साथ घर पर त्योहार मनाने का आह्वान – जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर नगर स्थापना दिवस (आखा बीज), अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी जिला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि तीज, त्योहार और उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा तथा उमंग का संचार करते हैं। बीकानेर वासी सभी त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाते हैं, यह दूसरों के लिए प्रेरणादायक है। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जिला कलक्टर ने जिला वासियों से सभी त्योहार घर पर ही मनाने तथा इस दौरान कोविड गाएडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी नागरिक लॉकडाउन के निर्देशों की अनुपालना करें। सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता है।