Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना अब फिर से तेज़ हो रहा है। विश्व के कई देशों में एक बार फिर कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के ओमिक्रॉन BA.2 वेरिएंट से इंफेक्शन के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौसी ने चेतावनी दी है कि यूएस में आने वाले हफ्तों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड की सेकंड बूस्टर शॉट या चौथी डोज की जरूरत भी पड़ सकती है। कोरोना वायरस महामारी का यह तीसरा साल है।
दवा निर्माता कंपनियां फाइजर और मॉडर्ना कोरोना-रोधी चौथी डोज लेकर तैयार है। इन कंपनियों ने अमेरिकी प्रशासन से चौथी डोज के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार फौसी ने यूरोप में मामलों में वृद्धि का हवाला दिया। उन्होंने कहा, “बीए.2 वेरिएंट ओमिक्रॉन की तुलना में लगभग 50 से 60 प्रतिशत या उससे अधिक संक्रामक है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में यह डोमिनेंट वेरिएंट हो सकता है। डर इस बात का है कि यूरोप में जिस तेजी से कोरोना केस बढ़ थे, उसी तेजी से इस वेरिएंट के चलते फिर से मामले सामने आ सकते हैं।” BA.1 से तुलना में BA.2 की गंभीरता में कोई बदलाव नजर नहीं आया। हालांकि, ज्यादा मामलों के साथ आप अस्पतालों में भर्ती होने की संख्या में इजाफा देखेंगे और यह बढ़ी हुई मौतों में बदल जाता है।’
इटली-ब्रिटेन-चीन में तेज़ी से बदल रहे हालात
पर्यटकों की पहली पसंद इटली में कोरोना केस तेज से बढ़ रहे हैं। यहां रविवार को 60,415 कोविड केस मिले। एक दिन पहले ही इटली में 74,024 मामले सामने आए थे। यूनाइटेड किंगडम में भी डेली केसों में वृद्धि देखी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यूके में 14 मार्च को 170,000 मामले दर्ज किए गए थे। दरअसल, देश ने ईस्टर समारोह के लिए कोविड प्रतिबंध हटा लिया था। वहीं, चीन ने दो साल में सबसे बड़े प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। शंघाई शहर में डिज्नी थीम पार्क को बंद कर दिया गया है। यह शहर 2020 के बाद से अपने सबसे खराब प्रकोप से जूझ रहा है। भारत में भी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश जारी किए हैं।