Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना से दुनिया चाह कर भी उभर नहीं पा रही है। उत्तर कोरिया में कोरोना महामारी तांडव मचा रही है। महज तीन दिनों में देश में इसकी वजह से 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। और 24 घंटों के अंदर ही कोरोना से देश में 15 मौत हुई हैं। इस बारे में स्पुतनिक एजेंसी ने उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएनए के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया में कोरोना के करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। इस चर्चित देश मे कोरोना के कुल मामले सवा आठ लाख तक पहुंच गए हैं। राष्ट्र प्रमुख किम जोंग उन ने पोलिट ब्यूरो की बैठक बुलाई जिसमें इस महामारी से निपटने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद देश में महामारी पर काबू पाने के लिए आपातकाल के कदम उठाने की घोषणा की गई। यह भी बता दें कि देश में महामारी की घोषणा होने के बाद से ही यहां पर लाकडाउन लगाया गया है।