ताजा खबरे
IMG 20220127 093322 3 कोरोना की चौथी लहर, ये लक्षण रहेंगे हावी ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। कोरोना के नए वैरिएंट की चपेट में अनेक देश आ रहे है। चीन में हालात बुरे है। यूरोप के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं। ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant)  अपने कई सबवेरिएंट के साथ लौटा है। ओमीक्रोन सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2) यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में तबाही मचा रहा है। ‘जीरो कोविड’ पॉलिसी अपनाने वाले चीन में हालात खराब हैं।एक्सपर्ट्स मानते हैं कि डेल्टा जितना घातक नहीं है लेकिन इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है और यही वजह है कि यह कुछ ही समय में कई देशों में फैल गया है। बताया जा रहा है कि चीन समेत दक्षिण कोरिया, हॉन्‍ग कॉन्‍ग, फ्रांस, ब्रिटेन और इटली में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑफिस ऑफ नेशनल स्टैटिस्टिक्स कोविड-19 इन्फेक्शन सर्वे’ के डेटा के मुताबिक पूरे यूके में मामले तेजी से बढ़े हैं। ZOE Covid ऐप के प्रमुख प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा है कि पिछले कई हफ्तों में ओमीक्रोन के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस बार मरीजों को एक अजीब लक्षण सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। ZOE COVID के अनुसार, कोरोना से पीड़ित 80 प्रतिशत लोगों में नाक बहना (Runny nose) सबसे आम लक्षण पाया गया है। प्रोफेसर स्पेक्टर का कहना है कि यह चौंकाने वाली बात है। उन्होंने बताया कि इससे पता चलता है कि ओमीक्रोन वेरिएंट वास्तव में नाक को प्रभावित करता है। राइनोरिया एक ऐसी स्थिति है, जो नाक ग्रंथियों से अत्यधिक स्राव से जुड़ी होती है। इसे आम भाषा में नाक बहना कहा जाता है। यह स्पष्ट, पानी वाले तरल पदार्थ से लेकर गाढ़ा बलगम तक हो सकता है। यह आमतौर पर राइनाइटिस, नाक या साइनस इन्फेक्शन जैसी स्थितियों से जुड़ा होता है। कोरोना से जुड़े यूके के इस हेल्थ ऐप में ओमीक्रोन के कई लक्षणों का जिक्र किया गया है। ऐप के अनुसार नाक बहने के अलावा ऐसे कई लक्षण हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इन लक्षणों में हैं-

  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • लगातार खांसी
  • दबी हुई आवाज
  • रात को पसीना और ठंड लगना
  • थकान और शरीर और जोड़ों में दर्द

Share This News