ताजा खबरे
IMG 20201101 185624 कोरोना :इंग्लैंड में फिर से लॉकडाउन Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। इंग्लैंड में तेज़ी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को देखते हुए एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस बारे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के खतरे के कारण पूरे देश में चार हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है। 5 नवंबर से शुरू होकर यह लॉकडाउन 2 दिसंबर तक रहेगा. पीएम जॉनसन ने कहा कि अब कोई दूसरा विकल्प नहीं है अब लॉकडाउन के साथ ही सब लोगों को घर में रहना होगा. केवल शिक्षा, काम, मेडिकल और अन्य विशेष कारणों से ही घर से बाहर निकल सकते हैं। लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच एक महीने के राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान जारी रहेंगे। विश्व में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हर रोज कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है. इसके साथ ही ब्रिटेन में एक बार फिर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ब्रिटेन में अब तक 10 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा करीब 46 हजार लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है।


Share This News