ताजा खबरे
मुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणी
IMG 20211106 100016 5 कोरोना का खतरा फिर से, राजस्थान में बढ़ी चिंता, एक कि मौत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। क्या राजस्थान में फिर से कोरोना दस्तक दे चुका है ? जयपुर में अचानक कोरोना पॉजिटिव बढ़े हैं। दीवाली और शादियों विवाह में भीड़ की अनुमति सहित 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 110 दिन के अंतराल के बाद राजधानी जयपुर के आरयूएचएस कोविड अस्पताल में तीन साल के मासूम की मौत हो गई। इस बच्चे को जेकेलोन अस्पताल से यहां रैफर किया गया था। इससे पहले प्रदेश में 31 जुलाई को गंगानगर में मौत दर्ज की गई थी। प्रदेश में 83 दिन के अंतराल के बाद कोविड के रेकॉर्ड 18 नए मामले मिले हैं। नए मिले मामलों में सर्वाधिक 12 नए मामले जयपुर जिले के हैं। शेष मामलों में 4 अजमेर, 1 बारां और 1 पाली का है।

केवल इतने दिनों में 51 एक्टिव केस
सर्वाधिक चिंता जयपुर को लेकर सामने आ रही है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 95 हो गए हैं, जिनमें अकेले जयपुर के 61 हैं। जबकि 24 दिन पहले 25 अक्टूबर को जिले के एक्टिव मामले मात्र 10 थे। इस तरह इतनी सी अवधि में ही 51 नए मौजूदा मामले बढ़ गए हैं।

लगातार बढ़ रहे संक्रमित
चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड जांचें लगातार बढ़ाई जाने लगी है। गुरुवार को 23719 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.075 रही है। वहीं 5 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 99.051 प्रतिशत है।


Share This News