Thar पोस्ट, जयपुर। क्या राजस्थान में फिर से कोरोना दस्तक दे चुका है ? जयपुर में अचानक कोरोना पॉजिटिव बढ़े हैं। दीवाली और शादियों विवाह में भीड़ की अनुमति सहित 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 110 दिन के अंतराल के बाद राजधानी जयपुर के आरयूएचएस कोविड अस्पताल में तीन साल के मासूम की मौत हो गई। इस बच्चे को जेकेलोन अस्पताल से यहां रैफर किया गया था। इससे पहले प्रदेश में 31 जुलाई को गंगानगर में मौत दर्ज की गई थी। प्रदेश में 83 दिन के अंतराल के बाद कोविड के रेकॉर्ड 18 नए मामले मिले हैं। नए मिले मामलों में सर्वाधिक 12 नए मामले जयपुर जिले के हैं। शेष मामलों में 4 अजमेर, 1 बारां और 1 पाली का है।
केवल इतने दिनों में 51 एक्टिव केस
सर्वाधिक चिंता जयपुर को लेकर सामने आ रही है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 95 हो गए हैं, जिनमें अकेले जयपुर के 61 हैं। जबकि 24 दिन पहले 25 अक्टूबर को जिले के एक्टिव मामले मात्र 10 थे। इस तरह इतनी सी अवधि में ही 51 नए मौजूदा मामले बढ़ गए हैं।
लगातार बढ़ रहे संक्रमित
चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड जांचें लगातार बढ़ाई जाने लगी है। गुरुवार को 23719 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.075 रही है। वहीं 5 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 99.051 प्रतिशत है।