Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व को कोरोना देने वाले चीन में एक बार फिर प्रतिबंध बढ़ाये जा रहे है। यहाँ एक दिन में 24 हज़ार से अधिक केस मिले हैं। रविवार को छह महीने के बाद कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। जिसके बाद अधिकारियों ने राजधानी बीजिंग में नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। शहर के सबसे अधिक आबादी वाले जिले चाओयांग में स्कूलों को ऑफलाइन कर दिया गया है, दफ्तर और रेस्त्रां बंद किए गए हैं। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वह जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें। पूरे चीन में 19 नवंबर को कोविड के 24,435 मामले सामने आए हैं। इस बात की जानकारी रविवार को नेशनल हेल्थ कमीशन (एनएचसी) ने दी है। हालांकि ये मामले एक दिन पहले सामने आए 24,473 से कम हैं।