ताजा खबरे
नवतपा पर राजस्थानी कहावत का गहरा है अर्थ : ”दोए मूसा, दोए कातरा,ए मूसा, दोए कातरा’…अर्थ है गहरा, आप भी समझिएदिल्ली एनसीआर में तूफान, पेड़ उखड़े, 2 की मौतराजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर मेंमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर में
IMG 20250521 WA0026 राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला काँग्रेस कमेटी शहर व देहात के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री व देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने जब तक सूरज चांद रहेगा-राजीव जी का नाम रहेगा और राजीव गांधी अमर रहे” के नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि अल्प समय के राजनीति के अल्प कार्यकाल में ही राजीव गांधी ने 18 वर्ष के नौजवान को मतदान का अधिकार, पंचायतीराज तथा संचार क्रांति की सौगात देकर देश को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाया था।


देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि 1985 में राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए दलबदल विरोधी कानून पारित किया था । इस कानून के अनुसार संसद या विधानसभा का कोई भी निर्वाचित सदस्य अगले चुनाव तक विपक्षी पार्टी में शामिल नहीं हो सकता।


1986 में राजीव गांधी ने जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की , जो ग्रामीण भारत में कक्षा 6 से 12 तक मुफ्त आवासीय शिक्षा प्रदान करता है। 1986 में एमटीएनएल की स्थापना की गई जिसने पीसीओ की मदद से भारत को टेलीफोन नेटवर्क से जोड़ा।
पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि राजीव गांधी द्वारा लाई गई संचार क्रांति का उपयोग देश में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन एवं अनेक क्षेत्रों में किया गया।राजीव गांधी के जीवन से देश के युवाओं को विशेष रूप से प्रेरणा लेनी चाहिए।


जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, प्रदेश महासचिव गजेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सांगिलाल मेघवाल, इकबाल मलवान,सुषमा बारूपाल, डॉ प्रीति मेघवाल,फरमान कोहरी, भँवर कूकणा, अमरीक सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। शहर कांग्रेस से प्रवक्ता विकास तंवर,आनन्द सिंह सोढा, सुमित कोचर, सहजाद भुट्टो, जाकिर नागौरी,मनोज चौधरी, डॉ पीके सरीन, राहुलजादू सँगत,तोलाराम सियाग, हरिप्रकाश बाल्मीकि, सुरेश बाल्मीकि,मुमताज़ शेख, जयदीप जावा,रामनाथ आचार्य,मुकेश जोशी,शेषकरन, गगन सेतिया, सुन्दरलाल,राजेश, नितिन चड्ढा, कमल साध,मोहम्मद आरिफ,जाकिर हुसैन, नरेन्द्र बिश्नोई,राजकुमार विश्नोई,धनसुख आचार्य,कौशल स्वामी आदि तथा देहात कांग्रेस से अम्बाराम इनखिया, मदनलाल चौहान, अजय गोदारा, प्रवीणा जगदीश मेघवाल,श्रीकृष्ण गोदारा, बृजलाल गोदारा, प्रेमप्रकाश सारण, सत्तू खां, प्रवक्ता पूनमचंद भाम्भू,सीपी तिवाड़ी (मनु),पृथ्वीराज कुकणा,नंदराम कासनिया,जगदीश सारण,नंदराम गोदारा,राजेश मलिढा,भंवरलाल जाट,चंपालाल बारूपाल, याकूब,भागीरथ सारण,लाधुराम,राजकुमार, आदि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share This News