Thar post बीकानेर। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देशव्यापी कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इसकी शुरआत कल 14 नवम्बर 2021 को पदयात्रा से होगी
पदयात्रा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं बीकानेर प्रभारी श्रीमती नसीम अख्तर भी शामिल होंगी। पदयात्रा प्रतिमा स्थल से रवाना होकर जवाहर पार्क गजनेर रोड पर सम्पन्न होगी।
अभिनेत्री कंगना रनोत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
Thar पोस्ट बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर के गंगाशहर थाना अधिकारी से मिलकर फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्द करवाने की मांग की जैसे कंगना रनौत मैं हमारी आजादी के बारे में अपशब्द बोले हैं इसलिए इस पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचना प्रधोगिक विभाग) प्रदेश सदस्य व जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने कहा
अभिनेत्री कंगना रनोत को पदम श्री भीख में मिल सकता है पर देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपने खून और प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करवाया। व कंगना रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेना चाहिए. इस तरह के पुरस्कार देने से पहले मानसिक मनोचिकित्सीय मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे व्यक्ति राष्ट्र और उसके नायकों का अपमान न कर सके । आज के इस कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में शहर सचिव मनोज चोधरी, ( कांग्रेस सुप्रोवि) प्रदेश सदस्य जयदीपसिंह जावा, सेवादल के उपाध्यक्ष विशनाराम सियाग, हंसराज बिश्नोई, रूपाराम गोदारा सहित अन्य ने विरोध स्वरूप मुकदमा दर्ज की मांग की।
बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा की जन जागरण अभियान को लेकर मीटिंग ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा के नेतृत्व में हूई राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 14 नवंबर को 12:00 बजे स्वतंत्रा सेनानी मूलचंद जी पारीक जस्सूसर गेट से पदयात्रा गजनेर रोड जवाहर पार्क पर खत्म होगी जनता को केंद्र सरकार की महंगाई और बेरोजगारी के लिए जनसंपर्क किया जाएगा मीटिंग में ब्लॉक प्रभारी श्री हरी शंकर नायक पूर्व पार्षद सरदार अमरीक सिंह जी आजम अली शहजाद खान भुट्टा मनोज जनागल पार्षद मोहम्मद रफीक जगदीश जी सेन सतीश चावरिया राजू पंडित अजय सरवटे आकिब खान आदि उपस्थित थे ।