ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20211011 WA0138 महँगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन। Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बढ़ती महंगाई को लेकर आज कांग्रेस ने विरोध कर प्रदर्शन किया। PM नरेंद्र मोदी का पुतला दहन।किया गया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर में बढ़ती महंगाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से महंगाई लगातार चरम पर जा रही है आज गैस सिलेंडर ₹1000 पेट्रोल डीजल और खाने-पीने की वस्तुएं लगातार महंगी हो रही है । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (सूचना प्रोधोगिक विभाग) प्रदेश सदस्य व जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि करने से किसानों की कमर टूट गई है। धान रोपनी के समय कई किसान महंगाई के चलते रोपनी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार गरीब,किसान,दलित विरोधी है और इसी कारण डीजल-पेट्रोल, घरेलू सामान के दाम में लगातार वृद्धि करते जा रहै है। डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने से महंगाई चरम पर पहुंच गई है जहां साधारण लोगों को जीना मुश्किल होता जा रहा है। जावा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस नीति का घोर विरोध करती है। कांग्रेस मांग करती है कि डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि को जल्द वापस ले सरकार ताकि किसान और गरीबों हर जरूरतमन्द को राहत मिल सके। आज के विरोध प्रदर्शन में सचिव मनोज चोधरी, प्रदेश सदस्य जयदीपसिंह जावा, देहात महासचिव शिवलाल गोदारा, प्रदेश युवा के कांग्रेस के महासचिव अरुण व्यास, ब्लाक अध्यक्ष आनन्दसिंह सोढ़ा, पार्षद आजम अली, यूनस अली,किशन तँवर, महिला अध्य्क्ष सुनीता गोड़, मुमताज बनो,अब्दुल मजीद खोखर, चन्द्रकान्त व्यास, चन्द्रशेखर चांवरिया, अविनाश राठौड़, सचिव अब्दुल रहमान लोदरा, अरविंद व्यास, विशाल बेनीवाल, हँसराज विश्नोई, कांग्रेस सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर चित्रेश गहलोत,एनुल अहमद, विमल भाटी, मेघराज तँवर, संजय गिला, महिपाल चोधरी, रामदयाल सरपंच,रोहित पँडित, गोर्धनलाल मीणा, पाबूराम नायक, गजानंद शर्मा, इस्माइल खिलजी, धनसुख आचार्य, मैक्स नायक, मुरली पन्नू, गोपाल ओझा, प्रेम साहू, श्रीकिशन मारु, किशोर चौधरी, गोपीराम बेनीवाल, संजय गोयल, राजेश सांखला सहित अन्य शामिल रहे।


Share This News