ताजा खबरे
पीबीएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में हुए ये कार्यक्रममाणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!
IMG 20211111 182607 घर घर जाकर केंद्र की दोगली नीति से अवगत करवाएंगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर।। 14 नवम्बर से 29 नवम्बर के देशव्यापी आंदोलन के तहत जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने ली ब्लॉक अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक।
केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय जनजागरण अभियान और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम 14 नवम्बर 2021 से 29 नवम्बर 2021 तक चलाने के लिए आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारो ब्लॉक प्रभारियों और ब्लॉक अध्यक्षयो की बैठक लेकर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की और प्रभारियों को ब्लॉक स्तर के कार्यक्रम को तय निर्देशो के अनुसार सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि वर्तमान के केंद्र सरकार आमजन के हितों पर कुठाराघात कर रही है जनजागरण अभियान के तहत बीकानेर के हर वार्ड के हर घर तक कांग्रेसजन पहुंचे और केंद्र की दमनात्मक और महंगाई को बढ़ाने वाली नीतियों से अवगत करवाये ताकि जनता सच को जान सके
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि केंद्र सरकार जन विरोधी सरकार है उसके खिलाफ हम सभी कांग्रेसजनों को आम आदमी के बीच जाकर भाजपा की पोल खोलनी है ताकि इन फ़ोटो सेशन वाली सरकार का असली मुखोटा सामने आ सके
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि 14 नवम्बर से जनजागरण अभियान और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू होगा जो कि 15 दिन चलेगा इसकी शुरुआत 14 नवम्बर 2021 को सुबह 9 बजे पदयात्रा से होगी पदयात्रा जसुस्सर गेट स्थित मूलचंद पारीक की प्रतिमा स्थल से शुरू होकर गजनेर रोड स्थित जवाहर पार्क तक जाएगी जिसमें जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि आज की अहम बैठक में पक्षिम विधानसभा बी ब्लॉक प्रभारी डॉ.पी.के.सरीन, पूर्व विधानसभा बी ब्लॉक प्रभारी हरिशंकर नायक, पूर्व विधानसभा ऐ ब्लॉक प्रभारी मनोज चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा, पूर्व विधानसभा ए ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद नायक, ने कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु अपनी अपनी योजना और विचार पटल पर रखे जिसके आधार पर कार्यक्रम को तय किया गया।


Share This News