ताजा खबरे
IMG 20240317 WA0281 कांग्रेस उम्मीदवार गोविंदराम मेघवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कल 18 को, बीकानेर में हुआ कार्यकर्ता संवाद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोविंदराम मेघवाल ने आज बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए चुनाव जीतने के लिए आवश्यक सुझाव लिए और रणनीतिक चर्चा की। बुलाकीदास कल्ला ने कहा की बड़ा शानदार मौका है पार्टी ने गोविंदराम जी जैसे झुझारू और मेहनती व्यक्ति को टिकट दिया है हर वक्त कार्यकर्ता के लिए मुस्तैद रहते है वर्तमान भाजपा सरकार पर्ची की सरकार है उनका विजन नही है उनको क्या करना है ये दिल्ली से तय होता है मोदी की गारंटी पर कल्ला बोले की रोजगार कहा है ?डिजिटल इंडिया की बात करने वाले भाजपाई भूल जाते है की ये फॉर्मेट भी कांग्रेस का है भाजपा सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने का कार्य करती है कल्ला ने कहा चंदा पार्टी बनी भाजपा ने कोविड का टिक्का बनाने वाली कंपनी से 500 करोड़ रूपये का चंदा लिया जो साबित करता है की आपदा में अवसर भाजपा ढूंढती है और फायदा लेती है बीकानेर के विकास की बात पर कल्ला बोले की हमने रेलवे फाटक की समस्या का समाधान दो बार किया और दोनो ही बार भाजपा ने उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया वर्तमान पश्चिम के विधायक फिर से 35 करोड़ रूपये के स्वीकृत कार्य को रुकवाकर एलिवेटेड रोड की बात कह रहे है जिसमे 250 करोड़ रूपये खर्च होंगे और वो संभव भी नही है इस बात को कहावत के रूप में कल्ला ने कहा की ना नो मन तेल होगा ना राधा नाचेगी बैठक में कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए गोविंदराम मेघवाल ने कहा की में 36 कोम के लिए कार्य करता हूँ, हर जाति समुदाय के हर जरूरत मंद के लिए सदेव कार्य करता रहा हूँ छात्र संघ जीवन से राजनीति कर रहा हूँ मेरा मकसद यही है की किसी के हक और हकुक पर अगर चाबुक चल रहा है तो मैं उसको उसका हक दिलाऊ

मेघवाल ने कहा भाजपा के पास गिनाने के लिए कोई कार्य नहीं है अपनी विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा  जिस सड़क का उदघाटन हाल ही में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम ने किया उसका निर्माण मेरे द्वारा करवाया गया है पिछले 15 सालो से अर्जुनराम ने कोई कार्य विकास का नही कियाअर्जुनराम जनता को चीनी के धोरे दिखाते है अब जनता इनसे ऊब चुकी है शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा  बीकानेर पूर्व और पश्चिम का कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर मुस्तैदी से कार्य करेगा और पार्टी के प्रति अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए है मतदाता तक अपनी बात पहुंचाएगा बाकी आप लोगो के लिए संगठन हर वक्त तैयार रहेगा पश्चिम विधानसभा की बैठक को संबोधित करते हुए देहात जिला अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा की कांग्रेस ने लोकसभा में कार्यकर्ताओं की पसंद का उम्मीदवार भेजा है गोविंदराम जी हम सबके लिए सरलता से उपलब्ध होने वाले व्यक्ति है संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की बैठक को प्रदेश कांग्रेस महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, पूर्व महापौर मकसूद अहमद,वरिष्ठ नेता मुकेश राजस्थानी, अब्दुल मजीद खोखर, हजारीमल देवड़ा, इंटक नेता रमेश व्यास, कामरेड हनुमान चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, युथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सेवादल प्रदेश संगठक कमल कल्ला, नवरतन व्यास, किशन ओझा, नंदलाल जावा, प्रफुल हटीला, महेंद्र कल्ला, अनिल कल्ला, देवेंद्र बिस्सा, श्रीलाल व्यास, ज्ञानप्रकाश बारासा, जयदीप सिंह, मनोज चौधरी ने संबोधित करते हुए कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया | बैठक का संचालन नितिन वत्सस ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सोहन चौधरी, रामनाथ आचार्य, नंदकिशोर आचार्य मनुदसा, पारस मारू, सुबाश स्वामी, अता हुसैन कादरी, विक्की चढ़ा, पूनम व्यास, प्रेम व्यास, निर्मला बलवेश चावरिया, वंदना गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मोजूद थे

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री गोविंदराम मेघवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कल दिनाक 18 मार्च 2024 को शाम 7 बजे होगा

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि मुख्य चुनाव कार्यालय पब्लिक पार्क स्थित विश्नोई धर्मशाला में बनाया गया है इस उद्घाटन अवसर पर आठों विधानसभा के प्रत्याशी और प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।

संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की शहर देहात जिला कांग्रेस के तहत आने वाले प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, जिला प्रमुख, नगर निगम एवम निकाय के अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष,जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिले में अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, और पूर्व सांसद पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सदस्य उपस्थित रहेंगे।


Share This News