ताजा खबरे
IMG 20250327 WA0011 बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक कल 28 मार्च को, 'ए' ब्लॉक की बैठक हुई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर देहात कांग्रेस की अति आवश्यक संयुक्त बैठक कल 28 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे देहात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आहूत की गई है।

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बैठक में संभाग प्रभारी बनने के बाद पहली बार बीकानेर आ रही श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, जिला कांग्रेस प्रभारी अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक, विधानसभा वार नियुक्त प्रभारी बैठक में प्रदेश से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत करवाएंगे

संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत बिसनाराम सियाग की अध्यक्षता में होने वाले इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख,जिला कांग्रेस पदाधिकारी, नगर निगम एवम निकाय के अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष,जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिले में अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सदस्य भागीदारी निभायेंगे

आवश्यक बैठक
दिनाक – 28 मार्च 2025
समय – सुबह 11 बजे
स्थान – देहात कांग्रेस कार्यालय सूरज टाकीज के पास रानी बाजार बीकानेर

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बीकानेर पश्चिम ए ब्लॉक की संगठनात्मक बैठक आयोजित

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार बीकानेर शहर कांग्रेस कमेटी बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बीकानेर पश्चिम ए ब्लॉक की कांग्रेस पार्टी की संगठन मीटिंग पुर्व कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एडवोकेट सद्दाम हुसैन द्वारा ली गई।

अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी ने की और आए हुए सभी मेहमानों का साफा माला व साॅल पहनाकर सम्मान किया । मीटिंग के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री बीड़ी कल्ला, शहर अध्यक्ष यशपाल जी गहलोत थे।

कांग्रेस पार्टी को ब्लॉक से लेकर नगर तथा नगर से लेकर मण्डल एवं मण्डल से लेकर बूथ तक कांग्रेस पार्टी को अधिक सशक्ति एवं मजबूत करने की बात कही गई तथा तथा आने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी के समर्पित एवं संघर्षशील सक्रिय कार्यकर्ताओं को अवसर दिए जाने की बात कही गई ।

ब्लॉक मीटिंग में जाकिर नागौरी, शर्मिला पंचारिया, ओम प्रकाश लोहिया, अता हुसैन कादरी, शिव शंकर बिस्सा, रमज़ान कच्छावा, हनुमान व्यास, राम रतन डेलू, मुकेश जोशी, लक्ष्मण व्यास, हरिप्रकाश वाल्मीकि, अली राजा, आशा स्वामी सभी ने कांग्रेस की रीति नीति एवं कार्यों पर प्रकाश डाला ।

मीटिंग में नज़रुल इस्लाम, जितेंद्र बिस्सा, लक्ष्मण प्रजापत, सौरव जोशी, गणपत प्रजापत, हरि नारायण, मुबारक हुसैन, नफीस सुलेमानी, संजय भाटी, यकीनुद्दीन डग्गा, मोहम्मद हुसैन पप्पू, जाकिर हुसैन, मानक वाल्मीकि, चंद्रशेखर सांवरिया, बाबूराम, मनोज गहलोत, हसन खिलजी, प्रदीप कुमार, गोपी राम विश्नोई, बलराम नायक, मोहम्मद असलम पार्षद, लालचंद पुरोहित, लक्ष्मण व्यास,सुरेश वाल्मीकि, इस्माइल खिलजी, शिवाकांत व्यास, अलीमुद्दीन जामी, मेहताब दमामी, असलम रंगरेज, मोहम्मद फुरकान, वंदना गुप्ता, मुमताज शेख, नरेश कुमार, चिराग अली, सौरभ जोशी, श्याम, अनिल सियोता इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का सम्मान किया गया तथा उन्हें जल्द ही अपनी कार्यकारिणी बनाकर आगामी दिनों में अपने मंडल की मीटिंग करने का आह्वान किया गया ।


Share This News